Aatmnirbhar Blog

Latest News Update

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रसिद्ध क्रांतिकारी नेताओ के नाम और उनसे सम्बंधित घटनाओ की सूची

1 min read
india-freedom-movement-list-of-famous-revolutionaries-leaders-of-indias-in-hindi

अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता के लिये भारत का आन्दोलन दो प्रकार का था  एक सशस्त्र क्रान्तिकारी आन्दोलन एवं दूसरा अहिंसक आन्दोलन , सशस्त्र विद्रोह का आरम्भ भारत में अंग्रेज़ी राज्य की स्थापना के साथ ही  हो गया था। सत्तावन के विद्रोह के रूप में बंगाल में सैनिक-विद्रोह, चूआड विद्रोह, संन्यासी विद्रोह, संथाल विद्रोह अनेक सशस्त्र विद्रोहों की परिणति  हुई। अपितु कुछ सशस्त्र क्रान्तिकारी आन्दोलन भूमिगत होती थी। मुख्य रूप से क्रांतिकारी आंदोलनों के समूह  बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, संयुक्त प्रांत और पंजाब में केंद्रित थे।

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रसिद्ध क्रांतिकारी नेताओ के नाम और उनसे सम्बंधित घटना

क्रांतिकारी नेताओ का नामसम्बंधित घटना
खुदीराम बोसमुजफ्फरपुर की हत्या
राम प्रसाद बिस्मिलकाकोरी साजिश
चंद्रशेखर आजादकाकोरी साजिश
भगत सिंह1929 सेंट्रल असेंबली बम केस
उधम सिंहकैक्सटन हॉल में शूटिंग
वंचिनाथनकर कलेक्टर राख को गोली मार कर हत्या थिरुनेलवेली  में
हेमू कलानीरेलवे ट्रैक का सबोटेज
अशफाकुल्ला खानकाकोरी साजिश
सचिंद्र बक्शीकाकोरी साजिश
मनमाथ नाथ गुप्ताकाकोरी साजिश
वासुदेव बलवंत फडकेडेक्कन विद्रोह
अनंत लक्ष्मण कनहेरशूटिंग ब्रिटिश अधिकारी जैक्सन की शूटिंग
कृष्णजी गोपाल करवेब्रिटिश अधिकारी जैक्सन की शूटिंग
गणेश दामोदर सावरकर      सशस्त्र आंदोलन अंग्रेजों के खिलाफ
विनायक दामोदर सावरकरहिंदू राष्ट्रवाद के पिता
बाग जातिनहिंदू-जर्मन षड्यंत्र,हावड़ा-सिबपुर साजिश का मामला
बटुकेश्वर दत्त1929सेंट्रल असेंबली बम केस
सुखदेव थापर1929सेंट्रल असेंबली बम केस
शिवराम हरि राजगुरुएक ब्रिटिश पुलिस अधिकारी, जे पी सैंडर्स की हत्या
रोशन सिंहकाकोरी षड्यंत्र, बमराउली एक्शन
प्रीतिलाता वडेदारपहाड़ली यूरोपीय क्लब हमले
जतिन्द्र नाथ दासभूख हड़ताल और लाहौर साजिश का मामला
दुर्गावती देवी (दुर्गा भाबी)बम कारखाने ‘हिमालयी शौचालय’ चलाना
भगवती चरण वोहराबम का दर्शन
मदन लाल ढिंगराकर्ज़न वाईली की हत्या
ऑलुरी सितारामा राजू1922 का रामपा विद्रोह
कुशल कोनवारट्रेन सड़कों सरपथार
सूर्य सेन (मास्टरडा)चटगांव आर्मरी छापा
अनंत सिंहचटगांव शस्त्रागार हमला
श्री अरबिंदो घोषअलीपुर बम केस
रश बेहारी बोसभारतीय राष्ट्रीय सेना
उबायदुल्ला सिंधीरेशम पत्र षड्यंत्र
जोगेश चंद्र चटर्जीकाकोरी साजिश
बायकुन्था शुक्लाएक सरकारी दृष्टिकोण, फनिंद्र नाथ घोष की हत्या
अंबिका चक्रवर्तीचटगांव शस्त्रागार हमला
बादल गुप्ताराइटर्स बिल्डिंग पर हमला
दिनेश गुप्ताराइटर्स बिल्डिंग पर हमला
बेनॉय बसुराइटर्स बिल्डिंग पर हमला
राजेंद्र लाहिरीकाकोरी साजिश
बरींद्र कुमार घोषअलीपुर बम केस
प्रफुला चाकीमुजफ्फरपुर की हत्या
उल्लास्कर दत्ताअलीपुर बम केस
हेमचंद्र कनुनगोअलीपुर बम केस
बसवाना सिंह (सिन्हा)लाहौर साजिश का मामला
भावभूषण मित्रगदर विद्रोह
बीना दासबंगाल के गवर्नर स्टेनली जैक्सन की हत्या का प्रयास किया
वीर भाई कोटवालकोटवाल दस्त, भारत छोड़ो आंदोलन
रानी लक्ष्मी बाईअपने राज्य झांसी हत्या और ब्रिटिश अधिकारी का अपमान करने के लिए
ओम प्रकाश विज भारत स्वतंत्रता सेनानी संघ के अध्यक्ष

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित तथ्

जिनका एक ही लक्ष्य था भारत से ईस्ट इंडिया कंपनी को जड़ से उखाड़ फेंकना. भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन राजनीतिक संगठनों, विचारकों, क्रांतिकारों को मिलाकर किए गए कुछ ऐसे आंदोलन थे इन क्षेत्रीय अभियानों, आंदोलनों, प्रयत्नों और कुछ क्रांतिकारी आंदोलनों का स्वतंत्रता प्राप्ति में खासा महत्व है.

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित महत्वपूर्ण आंदोलन एवं घटनाएं

आंदोलन एवं घटनाएंवर्षसंबंधित विषय एवं व्यक्ति
भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना1885ए ओ ह्यूम (बम्‍बई)
बंग-भंग आंदोलन (स्‍वदेशी आंदोलन)1905बंगाल के विभाजन के विरुद्ध
मुस्लिम लीग की स्‍थापना1906आगा खां एवं सलीम उल्‍ला खां (ढाका)
कांग्रेस का विभाजन1907नरम एवं गरम दल में विभाजित (सूरत फूट)
होमरूल आंदोलन1916तिलक एवं ऐनी बेसेंट
लखनऊ पैक्‍टदिसंबर 1916कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग के बीच समझौता
मांटेग्‍यू घोषणा20 अगस्‍त 1917भारत मंत्री लॉर्ड मोंटेग्‍यू की घोषणा
रोलैक्‍ट एक्‍ट19 मार्च 1919काला कानून, जिसके अंतर्गत किसी भी व्‍यक्ति को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया जा सकता था
जालियांवाला बाग हत्‍याकांड13 अप्रैल 1919जेनरल डायर (अमृतसर)
खिलाफत आंदोलन1920शौकत अली, मोहम्‍मद अली
हंटर कमेटी की रिपोर्ट प्रकाशित28 मई 1920जालियांवाला बाग से संबंधित
कांग्रेस का नागपुर का अधिवेशनदिसंबर, 1920असहयोग आंदोलन का प्रस्‍ताव पारित
असहयोग आंदोलन का आरंभ1 अगस्‍त 1920महात्‍मा गांधी
चौरी-चौरा कांड5 फरवरी 1922गोरखपुर जिले (उत्तर प्रदेश) की इस घटना के बाद असहयोग आंदोलन स्‍थगित
स्‍वराज पार्टी की स्‍थापना1 जनवरी 1923मोती लाल नेहरू एवं चितरंजन दास
हिन्‍दुस्‍तान रिपल्बिकन एसोसिएशनअक्‍टूबर 1924शचींद्र संन्‍याल
साइमन कमीशन की नियुक्ति8 नवंबर 1927जॉन साइमन की अध्‍यक्षता में सात सदस्‍यीय आयोग का गठन
साइमन कमीशन का भारत आगमन3 फरवरी 1928भारत में लाला लाजपत राय के नेतृत्‍व में विरोध और उन पर लाठी प्रहार
नेहरू रिपोर्टअगस्‍त, 1928पंडित मोतीलाल नेहरू अध्‍यक्ष
बारदौली सत्‍याग्रहअक्‍टूबर, 1928गुजरात के किसानों का लगान-वृद्धि के विरोध में सरदार वल्‍लभ भाई के नेतृत्‍व में आंदोलन
लाहौर षड्यंत्र केस8 अप्रैल 1929भगत सिंह और बटुकेश्‍वर दत्त द्वारा ब्रिटिश असेम्‍बली में बम फेंकना
कांग्रेस का लाहौर अधिवेशनदिसंबर, 1929पूर्ण स्‍वाधीनता का प्रस्‍ताव
नमक सत्‍याग्रह12 मार्च, 1930 से 5 अप्रैल, 1930महात्‍मा गांधी के द्वारा साबरमती आश्रम से डांडी जाकर नमक बनाकर नमक कानून का उल्‍लंघन करना
सविनय अवज्ञा आंदोलन6 अप्रैल, 1930सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत
प्रथम गोलमेज सम्‍मेलन12 नवंबर 1930प्रधानमंत्री मैकडोनाल्‍ड की अध्‍यक्षता में लंदन में आयोजित
गांधी-इरविन समझौता8 मार्च, 1931महात्‍मा गांधी और वायसराय इरविन के मध्‍य संपन्‍न और सविनय अवज्ञा आंदोलन स्‍थगित करने की घोषणा
द्वितीय गोलमेज सम्‍मेलन7 सितंबर, 1931गांधीजी ने सम्‍मेलन में भाग लिया
कम्‍यूनल अवॉर्ड (सांप्रदायिक पंचाट)16 अगस्‍त, 1932मैकडोनाल्‍ड द्वारा पृथक प्रतिनिधित्‍व प्रदान करना
पूना पैक्‍टसितंबर, 1932गांधी जी और डॉक्‍टर अंबेडकर के बीच एक समझौता, जिसके तहत सांप्रदायिक पंचाट में दलितों के लिए प्रांतीय व्‍यवस्‍थापिका सभाओं में प्रारंभ में राज्‍यों में 71  स्‍थान सुरक्षित किए गए थे, जो अब बढ़ाकर 148 कर दिए गए.
तृतीय गोलमेज सम्‍मेलन17 नवंबर 1932इसमें कांग्रेस ने भाग नहीं लिया
कांग्रेस सोशलिस्‍ट पार्टी का गठनमई, 1934जयप्रकाश नारायण, मीनू मसानी और एमएम जोशी
फॉरवर्ड ब्‍लॉक का गठन1 मई 1939सुभाष चंद्र बोस
मुक्ति दिवस22 दिसंबर, 1999मुस्लिम लीग के द्वारा कांग्रेस मंत्रिमंडलों के त्‍याग पत्र पर मनाया गया
पाकिस्‍तान की मांग24 मार्च, 1940मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में
अगस्‍त प्रस्‍ताव8 अगस्‍त 1940वायसराय लिनलिथगो
क्रिप्‍स मिशन का प्रस्‍तावमार्च, 1942स्‍टीफर्ड क्रिप्‍स
भारत छोड़ो प्रस्‍ताव8 अगस्‍त 1942महात्‍मा गांधी
शिमला सम्‍मेलन25 जून 1945सभी राजनैतिक दलों का सम्‍मेलन
नौसेना का विद्रोह19 फरवरी 1946मुंबई
प्रधानमंत्री एटली की घोषणा15 मार्च 1946भारत को स्‍वतंत्र करने का आश्‍वासन
कैबिनेट मिशन का आगमन24 मार्च 1946ब्रिटिश मंत्रिमंडल के तीन सदस्‍यों- पैथिक लॉरेंस, सर स्‍टीफोर्ड क्रिप्‍स और एबी एलेक्‍जैंडर का भारत आगमन कैबिनेट मिशन, कैबिनेट मिशन योजना का प्रकाशन 16 मई, 1946 को हुआ
प्रत्‍यक्ष कार्यवाही दिवस16 अगस्‍त 1946मुस्लिम लीग द्वारा
अंतरिम सरकार की स्‍थापना2 सितंबर 1946नेहरू प्रधानमंत्री बने
माउंटबेटन योजना3 जून 1947वायसराय माउंटबेटन ने भारत विभाजन योजना रखी
स्‍वतंत्रता की प्राप्ति15 अगस्‍त 1947भारत स्‍वतंत्रता अधिनियम द्वारा
भारतीय गणतंत्र की स्‍थापना26 जनवरी 1950डॉक्‍टर राजेंद्र प्रसाद प्रथम राष्‍ट्रपति

About Author

Content Protection by DMCA.com