Diwali 2022: कभी नहीं होगी धन की कमी, ध्यान रखें ये बातें दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते समय
![दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते समय ध्यान रखें ये बातें, कभी नहीं होगी धन की कमी](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_lossy,ret_img,w_1024,h_576/https://aatmnirbharblog.com/wp-content/uploads/2022/10/Diwali-2022-maa-laxmi-1024x576.jpg)
Diwali 2022: दिवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा करने का विधान इस दिन है। इन बातों का रखें ख्याल अगर आप ही दिवाली के मौके पर मां लक्ष्मी की पूजा कर रहे हैंतो।
Diwali 2022: पांच दिवसीय दिवाली का पर्व धनतेरस के साथ शुरू हो जाता है। धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा के बाद भैया दूज के साथ समाप्त होता है। मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा करने का विधान इस दिन है। इन बातों का जरूर ध्यान रखें अगर आप भी दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो।
24 अक्टूबर को इस साल दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है, पंचांग के अनुसार। साथ ही इसी दिन नरक चतुर्दशी भी मनाई जाएगी। सूर्य ग्रहण इसके अगले दिन पड़ रहा है। जानिए लक्ष्मी पूजन करते समय दिवाली के दिन किन बातों का रखें ख्याल।
ध्यान रखें बातें लक्ष्मी जी की पूजा करते समय
- चौघड़िया मुहूर्त का विशेष ध्यान रखें दिवाली के दिन महालक्ष्मी की पूजा करते समय। माना जाता है कि मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं इस मुहूर्त में पूजा करने से।
- मां लक्ष्मी के साथ भगवान श्री गणेश, भगवान कुबेर और मां ,सरस्वती की पूजा जरूर करें दिवाली के दिन।
- दीपावली के दिन सात मुख वाला घी का दीपक महालक्ष्मी के सामने जलाएं। मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है ऐसा करने से।
- एक कलश की स्थापना भी जरूर करें दिवाली के दिन पूजन के समय। आप कांस्य, ताम्र के कलश में मुंह में कलावा बांध दें और जल भरकर आम के पत्ते डाल दें।
- द्वार में वंदनवार जरूर बांधे दिवाली के दिन। इसके साथ ही मुख्य द्वार में महालक्ष्मी के पदचिन्ह इस तरह लगाएं कि वह बाहर से अंदर आते हुए प्रतीत हो।
- मखाना, सिंघाड़ा, बताशा, खीर, अनार, पान, सफेद और पीले रंग की मिठाई, गन्ना आदि जरूर अर्पित करें महालक्ष्मी की पूजा करते समय ।
- इस बात का ध्यान रखें कि आपका मुख उत्तर या फिर उत्तर पूर्व दिशा की ओर रखें, महालक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करते समय
- महालक्ष्मी के साथ-साथ कुबेर यंत्र भी सही दिशा में रखने से धन लाभ होता है।