UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड का शेड्यूल जारी 1 फरवरी से प्री-बोर्ड | इस तारीख से शुरू होगी मार्च में परीक्षा
UP Board 10th, 12th Exam 2023: क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के शेड्यूल यूपी बोर्ड ने जारी कर दिए हैं. बता दें कि मार्च 2023 में शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने इस संबंध में जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दी है.
UPMSP UP Board 10th, 12th Exam 2023: बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी बड़ी अपडेट हैं यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए. क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के शेड्यूल यूपीएमएसपी (UPMSP) ने बुधवार 5 अक्टूबर 2022 को जारी कर दिए हैं. बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 में आयोजित होगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (Uttar Pradesh State Board of High School and Intermediate Education) ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जानकारी जारी कर दी है. इसी के साथ प्रैक्टिकल का आयोजन 16 फरवरी से लेकर 28 फरवरी, 2023 तक किया जाएगा.
ये हैं यूपी बोर्ड के शेड्यूल
- कोर्स पूरा करने के लिए लास्ट डेट सभी 10वीं और 12वीं का 20 जनवरी 2023 रखी गई है.
- इसके बाद प्री-बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी महीने के तीसरे हफ्ते में शुरू की जाएंगी.
- 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक क्लास 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
- कॉपियों की चैक करने का कार्य 16 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक शुरू किया जाएगा.
- वेबसाइट पर क्लास 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के नंबर अपलोड किए जाएंगे.
परीक्षा में लेंगे हिस्सा यूपी के इतने स्टूडेंट्स
जानकारी के मुताबिक 58 लाख 78 हजार से ज्यादा छात्रों का रजिस्ट्रेशन इस साल 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा में किया गया है. इसमें स्टूडेंट्स की संख्या हाईस्कूल में 31,28,318 और इंटरमीडिएट में 27,50,130 है.
जानें कब होगा जारी यूपी बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड
इस बात का ध्यान रखें अगर आप भी उन स्टूडेंट्स में शामिल हैं, जो इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं| यूपी बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड तय समय पर जारी कर दिए जाएंगे. अपने स्कूल से स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड प्राप्त होगा. ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी सभी जानकारी दी गई है. समय-समय पर स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in विजिट करते रहें